1. Handicraft items shop
Handicraft items इंडिया में ज़्यादातर
गाँव में काफी कम पैसे में बनते है.पर शहरो में अच्छे पैसे में बिकते है.आप भी ऐसे
कुछ handicraft item
को खरीद
के बेचना शुरू कर दे.इसमें प्रॉफिट काफी ज़्यादा और compition काफी कम है.Small business ideas in Hindi की list में ये top पर आता है.
2. Meal service (Tiffin)
अगर आप किसी ऐसी जगह
रहते है झा लोग जॉब करने या पढ़ने आते है.तो tiffin
service देना
अच्छा काम है.इसमें आपको investment
की भी
ज़रूरत नहीं है.बस कुछ पर्चे छपवाए और hostel
या PG के बाहर चिकाने शुरू
कर दे.आपको दो चीज़ पर ध्यान देना है.एक तो वहाँ advertisement करना जहाँ आपके customer रहते है.दूसरा आपके
खाने की quality. बहुत कम लोग है जो tiffin service की tarif करते है.ऐसे में अगर
आप tasty खाना बना पाते है.तो
दूसरे tiffin serice
से
ज़्यादा charge करे, फिर भी आपके पास customer आयगे.लोग अपनी खवाहिशे
कम कर सकते है, ज़रूरते नहीं.खाना
ज़रूरत है, आपकी उनकी ज़रूरत पूरी
करेंगे.
3. CCTV & surveillance
लोगो हो हमेशा ही अपनी
security की फ़िक्र रहती है.इसके
लिए वो Watch men रखते है, Guard रखते है, कुत्ते पालते है और security सिस्टम जैसे CCTV लगवाते है.इस के लिए
भी आपको ज़्यादा investment
की
ज़रूरत नहीं है. बस CCTV
को handle करना और install करना सीख लिए.अच्छे CCTV ख़रीदये, अच्छी societies में pampalet छपवाए, Local channel पर advertise करे.Newspaper में ads दे. जब आर्डर आये तो CCTV लगाए, अपना CARD उनको ज़रूर दे.किसी repairing वाले से contact कर ले. Warrenty के बाहर CCTV ख़राब होने पर, उस से ठीक कराए और बीच
में अपना profit वहाँ भी ले.
4. Blogging
Blogging से मतलब है ऑनलाइन
लिखना.अगर आपको लिखना पसंद है,
तो blogging आपके लिए सही है.इसके
लिए आपको technical
knowledge की ज़रूरत
नहीं है.आप बस wordpress
इस्तेमाल
करो, सभी नए ब्लॉगर wordpress ही इस्तेमाल करते है.investment के नाम पर आपको Domain और hosting लेनी होगी.ये दोनों
आपको 5000 INR के अंदर 1 साल के लिए मिल
जाएगे.बस आपको वो topic
चुनना
है जिस पर आप महीनो या सालो तक लिखते रहे.फिर लिखना शुरू कर दे.जब लोग आने लगे तो Google adsence के ads दिखा कर पैसे कमाए.
5. Photography
Photography का scope बहुत है. आप किसी छोटी
सी shop से लेकर बड़ी बड़ी शादियों
में भी photo क्लिक कर सकते है.आपने
जगह जगह passport साइज photo click कराने की shop देखि होगी. तो कहि photographer शादियों में फोटो click करने के लाखो लेते है.इस
में किसी किस्म के diploma
की कोई zarurat नहीं है. बस आपके पास
अच्छे camera और थोड़ी editing skills होनी चाहिए.इसमें थोड़ी
investment लगती है, कंप्यूटर, और अच्छे cameras की. ये one-time investment होगी, फिर आपको बस अपनी skills से पैसे कमाने है.
6. Stationery supply
Stationery की demend हमेशा ही रहती है.इसमें
ज़्यादा invest नहीं करना और return अच्छा है.जब नया session शुरू होता है तो shop owner बहुत profit कमाते है.Schools, colleges और offices में custom letterhead, business card
और Invoice की ज़रूरत रहती है.ऐसे
में अगर आपके printing
press से contact है तो आप इस business में अच्छा कमा सकते है.
7. Packing services
Medium business में packing का अलग से department नहीं होता.या तो वो
किसी को hire करते है ये काम करने
के लिए, या फिर किसी packing service से ये काम कराते है.आपको
ये काम करने के लिए कुछ packing
material और लोगो
की ज़रूरत होगी.
8. Scooter या motercycle किराये पर देना
अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते जहाँ tourist बहुत आते है, तो ये काम आपके लिए
अच्छा है.इस से आपके cutomer
के टाइम
और पैसे दोनों बचते है.आपको शुरू में बहुत सारे two-wheeler खरीदने की ज़रूरत नहीं है.शुरू में आप थोड़ी सी
motercycle से काम शुरू कर सकते
है पर आपको papers
और permit दोनों ही पुरे रखने
होंगे साथ ही बाइक रेंट पर देते वक़्त कुछ security
भी रखनी
होगी.
9. Mobile phone repair
फ़ोन सबके ख़राब होते
है. Phone repare करना मर्ज़ी नहीं
मज़बूरी होती है.पर आप इस मज़बूरी से अच्छे पैसे बना सकते है.आपको बस कुछ टाइम में phone repair करना सीखना है.फिर आप India में कहि भी अपनी phone repair की shop खोल ले.लोग हुद बा हुद
आपके पास आयगे.एक बार आपका काम चल जाए,
तो आप
और लडको को अपने साथ में काम पर लगा ले.मोबाइल recharge शुरू कर दे. Mobile accesories बेचनी शुरू कर दे.ये
काम बहुत आसानी से शुरू हो सकता है,
तो आप
व्ही इसे धीरे धीरे काफी बड़ा सकते है.
10. Writer
पिछले कुछ वक़्त से
हिंदी इंटरनेट user बहुत बड़े है और इसी के
साथ हिंदी राइटर की demend
भी.अगर
आप को लिखना पसंद है,
तो एक
महीने की प्रैक्टिस से आप अच्छा लिखना शुरू कर देंगे.इस field में आपको per word के हिसाब से पैसे
मिलते है.इसका स्कोप बहुत है और इन्वेस्ट कुछ भी नहीं.आपको काम facebook group या freelancer वेबसाइट से मिल जाएगा.फेसबुक
पर ऐसे ग्रुप है जहाँ लोग writers
को hire करते है और freelancer वो वेबसाइट है जहाँ online काम मिलता है.